है आनंद अकेलेपन में
जब तक चाहे हँसते रह लो
या फिर चाहे जी भर रो लो
कौन यहाँ जो तुझको रोके
कौन यहाँ जो तुझको टोके
कर लो वो सब जो है मन में
है आनंद अकेलेपॅन में
जीवन का विस्तार देख लो
प्रकृति के उस पार देख लो
अच्छे बुरे का ध्यान छोड़ तुम
जो चाहे अपरंपार देख लो
पा लो जो है जीवन में
है आनंद अकेलेपन में
जब आप अकेले होते है
खुद के भीतर भी खोते हैं
कुछ अच्छे कुछ बुरे किंतु
यादो के मोती पिरोते है
क्या क्या मिलता है हर क्षण में
है आनंद अकेलेपन में
तब आप समझ ये पाते हैं
क्यों भौरे गुन गुन गाते हैं
क्या पेड़ नशे में झूम रहा
क्यो बादल छा जाते हैं
क्यों ख़ुसबु बिखरी आज पवन में
है आनंद अकेलेपन में
जब तक चाहे हँसते रह लो
या फिर चाहे जी भर रो लो
कौन यहाँ जो तुझको रोके
कौन यहाँ जो तुझको टोके
कर लो वो सब जो है मन में
है आनंद अकेलेपॅन में
जीवन का विस्तार देख लो
प्रकृति के उस पार देख लो
अच्छे बुरे का ध्यान छोड़ तुम
जो चाहे अपरंपार देख लो
पा लो जो है जीवन में
है आनंद अकेलेपन में
जब आप अकेले होते है
खुद के भीतर भी खोते हैं
कुछ अच्छे कुछ बुरे किंतु
यादो के मोती पिरोते है
क्या क्या मिलता है हर क्षण में
है आनंद अकेलेपन में
तब आप समझ ये पाते हैं
क्यों भौरे गुन गुन गाते हैं
क्या पेड़ नशे में झूम रहा
क्यो बादल छा जाते हैं
क्यों ख़ुसबु बिखरी आज पवन में
है आनंद अकेलेपन में
http://hindi-kavitayein.blogspot.in/2010/07/blog-post_30.html
ReplyDelete